Friday 31 May 2013

HOly vichar

पवित्र बाइबिल का संदेश
बाइबिल के पवित्र विचार
* भलाई से बुराई को जीतो।
* बुराई को अपने ऊपर हावी मत होने दो।
* जो कोई दया करे, वह हंसी-खुशी के साथ दया करें।
* प्रेम में कोई कष्ट नहीं होना चाहिए।
* बुराई से घृणा करनी चाहिए।
* भलाई में लगे रहना चाहिए।
* एक-दूसरे के साथ भाईचारे का प्रेम करना चाहिए।
* एक-दूसरे का आदर करने में होड़ करनी चाहिए।
* प्रयत्न करने में आलस नहीं करना चाहिए।
* आशा में प्रसन्न रहो। दुःख में स्थिर रहो।
* सज्जनों की सहायता करो। अतिथियों की सेवा करो।
* सताने वालों को आशीर्वाद दो।
* हंसने वालों के साथ हंसो। रोने वालों के साथ रोओ।
* बुराई के बदले बुराई न करो।
* भले काम करो। सबसे मेल रखो।
* किसी से बदला मत लो।
* तुम्हारा शत्रु भूखा हो, तो उसे खाना खिलाओ।
* प्यासा हो, तो पानी पिलाओ।
* जो कोई दान दे, वह सिधाई के सात दान दें।

No comments:

Post a Comment

God Is one